झारखंड सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े खनन पट्टा और शेल कंपनी मामले में 4 अगस्त को सुनवाई होगी। सीएम की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई हुई। बता दें कि मुख्यमंत्री की तरफ से हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है। सुप्रीम कोर्ट सीएम की तरफ से दायर दोनों याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है।
बार-बार याचिका खारिज करने की मांग करते रहे हैं
दरअसल हाईकोर्ट ने यह फैसला दिया था कि दोनों याचिका सुनवाई के योग्य है क्योंकि दोनों का ही सरोकार आम जनता से है, जिसके बाद हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। दोनों मामले को लेकर दायर एसएलपी पर सुप्रीम कोर्ट अब 4 अगस्त को सुनवाई करेगा। इधर हाईकोर्ट में दोनों मामलों की सुनवाई भी हो रही है। कल झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के अधिवक्ता बार-बार याचिका खारिज करने की मांग करते रहे हैं।