RANCHI : शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद आरोपी योगेंद्र तिवारी की जमानत याचिका पर ED कोर्ट में सुनवाई हुई। ED के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट ने योगेंद्र तिवारी की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर ED से जवाब मांगा। जवाब मांगे जाने पर ED ने आज ही अपनी ओर से जवाब दाखिल कर दिया। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 6 दिसंबर निर्धारित की है।
बता दें कि बीते 19 अक्टूबर को पूछताछ के क्रम में ED ने योगेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया था। पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश के सहयोग से राज्य के 19 जिलों में थोक शराब का टेंडर योगेंद्र तिवारी ने लिया था। योगेंद्र तिवारी द्वारा बालू की तस्करी और अवैध तरीका से जमीन की खरीद बिक्री कर अर्जित आय को शराब के कारोबार में लगाने की खुलासा ED की जांच में हुई है। इससे पहले ED ने योगेंद्र तिवारी और उनके करीबियों के लगभग तीन दर्जन ठिकानों पर बीते 23 अगस्त को छापेमारी की थी, जिसके बाद कई बार समान जारी कर योगेंद्र तिवारी को पूछताछ के लिए ईडी के रांची स्थित जोनल कार्यालय में बुलाया गया था और उससे पूछताछ की थी और पूछताछ के क्रम में उसे गिरफ्तार किया था।