बीते रात नवादा नगर के गोंदापुर मुहल्ला स्थित ईद गाह के समीप घर में हुए ब्लास्ट से पुरा नवादा दहल उठा। धमाका इतना तेज था कि घर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं। मौके से पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। स्थानीय लोग बम ब्लास्ट की आशंका जता रहे हैं।
धमाके घर का अगला हिस्सा हुआ ध्वस्त
बीते रात नवादा नगर के गोंदापुर मुहल्ला स्थित ईद गाह के समीप घर में हुए ब्लास्ट की घटना से पुरा नवादा दहल उठा। धमाका इतना जोरदार था की घर के परखचे उड़ गए।
मकान मालिक यासमीन खातून ने बताया कि जिस समय धमाका हुआ हम लोग घर में नही थे और हमारे घर में तीन किरायेदार रहता था जो वो लोग भी घर में नही थे,पता नही कैसे ब्लास्ट हुआ। मामला संदिग्ध लग रहा है। क्योंकि घर मे रखा गैस सिलेंडर भी सही हाल मे पाया गया । आशंका हैं कि घर में रखा बम ब्लास्ट किया है जो रखा होगा या बनाया जा रहा होगा। इस धमाके में पूरे मकान के नीचे की छत लोहे से बना ग्रिल टूट कर गिर गया। ब्लास्ट इतना भयंकर था कि पूरे मोहल्ले में धमाके की आवाज सुनाई दी। लोगों का कहना है कि साजिश के तहत ये बम धमाका किया गया है। घटना की सूचना पाते हीं सुबह नवादा sp अंब्रिश् राहुल, DM उदिता सिंह,नगर थाने की पुलिस सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए है।