अगले 24 घंटों में उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की व तेज बारिश की संभावना है। वहीं, किशनगंज, मधुबनी, सुपौल और अररिया के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार रविवार की देर रात तक ट्रफ लाइन बंगाल की खाड़ी की ओर एक्टिव रहेगी। इस कारण राज्य के अधिकांश जिलों के मौसम में अधिक बदलाव की संभावना नहीं है। बिहार में हो रही बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बारिश के कारण मौसम सुहाना बना हुआ है।
राजधानी पटना में भी बारिश का अनुमान
राजधानी पटना में भी बादलों की सक्रियता बनी हुई है। इसके प्रभाव से बारिश हो रही है। पटना में शनिवार की शाम झमाझम बारिश हुई, जिससे उमस से राहत मिली है। शनिवार की शाम लगभग आधे घंटे से अधिक बारिश हुई। शहर का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार अगले दो दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा और शहर में रविवार को भी शहर में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
ठनका गिरने से गई जान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से कई जगहों पर ठनके को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को ठनके की चपेट में आकर करीब आधा दर्जन लोगों की मौत प्रदेश में हुई है। भागलपुर, जमुई और समस्तीपुर में ठनके से जान गयी है। समस्तीपुर के हसनपुरा में भी एक की मौत हो गई। जमुई के सोनो थाना क्षेत्र के दूबेडीह गांव के समीप शनिवार की देर शाम तेज बारिश के बीच वज्रपात से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गए। भागलपुर के नवगछिया अंतर्गत खरीक प्रखंड के कोसी पार नदी थाना क्षेत्र में भवनपुरा पंचायत में शनिवार वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई।