मानसून की तरह बिहार में तबादलों और पदस्थापन की भी बारिश हो रही है। सरकार के महत्वपूर्ण विभागाें के सैंकड़ों अधिकारी इधर से उधर हो गए है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भी बड़े पैमाने पर विभागीय बदलाव किया गया है। जहां 37 सीओ को उनके पुराने विभाग में वापस भेज दिया है। वहीं विभाग में मूल रूप से कार्यरत लगभग 500 अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी सौंपी है। राजस्व विभाग ने अपने 175 रेवेन्यू ऑफिसर को अब विभिन्न जिलों में प्रभारी अंचलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं 220 प्रभारी सीओ का तबादला किया गया है। विभाग ने सभी अधिकारियों के नई पोस्टिंग की लिस्ट भी जारी कर दी है। साथ ही जल्द से योगदान करने का निर्देश दे दिया है।
प्रभारी सीओ को भी नई जिम्मेदारी
विभाग द्वारा पहले से कार्यरत 61 प्रभारी सीओ को अलग-अलग जिलों में प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। इनमें कुछ अधिकारियों को अपनी पोस्टिंग का इंतजार लंबे समय से था। इसके अलावरा 23 चकबंदी अधिकारियों का भी तबादला किया है।