GARHWA : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गलत तरीके से नामी-बेनामी संपति अर्जित की है। प्रवर्तन निदेशालय के समन के बाद वह भागते फिर रहे हैं। जब कुछ गड़बड़ी नहीं कि है, तो डर कैसा। बाबूलाल मरांडी बीते गुरूवार को संकल्प यात्रा के तहत बंशीधर नगर पीडव्लूडी मैदान तथा गढ़वा के चेतना में आयोजित सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने हेमंत सरकार पर जम कर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूरी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है, अपराध चरम पर है। गृह विभाग का डाटा कहता है कि प्रदेश में हर दिन औसतम पांच हत्याएं हो रही हैं। बाबूलाल ने कहा कि पुलिस वाले विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखने की जगह सड़क के किनारे खड़े होकर बालू लदे ट्रेक्टर का इंतज़ार करती रहती है।
देश और प्रदेश के विकास का विजन सिर्फ भाजपा के पास है
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस सरकार में जो भी पदाधिकारी गलत काम कर रहे हैं, भाजपा की सरकार आते ही जांच करा कर ऐसे लोगों को दंडित किया जायेगा। इंडिया गठबंधन पर प्रहार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार की जनविरोधी कार्यों को बताने आपके पास आये हैं। देश और प्रदेश के विकास का विजन सिर्फ भाजपा के पास है। वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी कि सरकार बनते ही अमीरी और गरीबी की खाई पाटने का काम किया है। बड़े पैमाने पर पीएम आवास का लाभ गरीबों को दिया गया। जिससे अब गरीब भी पक्के मकान में रहने लगे हैं लेकिन हेमंत सरकार ने इस महत्वपूर्ण योजना पर रोक लगा दी है।