RANCHI : भारतीय जनता पार्टी रांची महानगर जिला द्वारा झारखंड की राजधानी रांची सहित पूरे प्रदेश में पानी-बिजली की किल्लत के विरोध में त्राहिमाम यात्रा निकाली गई। हटिया विधायक नवीन जायसवाल, विधायक सीपी सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजय वर्गीय, सहित कई वार्डों के पूर्व पार्षद हाथों में ढिबरी लेकर हेमन्त सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की। सभी ने एक स्वर में कहा कि सरकार जानबूझकर निगम का चुनाव नहीं करा रही है। वहीं बिजली पानी पर सरकार को घेरते हुए कहा कि बिजली-पानी सरकार को देना होगा। अगर मूलभूत सुविधाएं भी जनता को नहीं दे सकते तो उन्हें गद्दी छोड़ देनी चाहिए।
रातभर लोड शेडिंग से परेशान
रात-रात भर हो रही लोड शेडिंग से लोग परेशान है। इसके अलावा जानबूझकर निगम चुनाव नहीं कराने के लिए सरकार को जिम्मेवार ठहराया। नेताओं ने कहा कि राजधानी सहित पूरे प्रदेश में जन सुविधाओं को लेकर विचित्र स्थिति बनी हुई है। जिला स्कूल मैदान से कचहरी चौक तक निकाली गई इस त्राहिमाम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता के साथ राजधानी की आम जनता भी सड़कों पर उतरी और विरोध जताया। इस यात्रा में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था ढिबरी, मोमबत्ती, घड़ा, डेकची लेकर लोगों ने मार्च निकाला।