झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। जमीन घोटाले में ईडी की कार्रवाई उनके घर तक तो पहुंच ही गई थी, अब गिरेबान तक पहुंचने की आशंका गहरा गई। हेमंत सोरेन के जेल जाने की आशंका भी जताई जा रही है। सीएम होते हुए जेल तो जाएंगे नहीं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर ऐसी नौबत आ गई तो सीएम कौन होगा? इस चर्चा का समापन भी हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम पर आकर थम जाती है। लेकिन कल्पना के सीएम बनने की कल्पना साकार होने के पीछे सबसे बड़ी बाधा उनका झारखंड विधानसभा का सदस्य न होना है। वैसे ईडी को खुद से दूर रखने के लिए हेमंत सोरेन ने 31 मार्च तक का वक्त मांगा था। बताया जा रहा है कि अगर उन्हें यह वक्त मिल जाता, तो गिरफ्तारी की नौबत आने पर भी वे कल्पना को सीएम बनवाने की तकनीकी दिक्कतें दूर कर लेते।
हेमंत सोरेन द्वारा कल्पना को सीएम बनवाने में एक ही दिक्कत है कि वे अभी विधानसभा सदस्य नहीं हैं। वैसे कानूनी पक्ष यह कहता है कि सीएम बनने के बाद छह माह तक का वक्त है। लेकिन दूसरा कानूनी पक्ष यह भी कहता है कि अगर चुनाव होने में एक साल या उससे कम समय शेष हो तो उप चुनाव नहीं कराए जा सकते हैं। चूंकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल नवंबर-दिसंबर में ही समाप्त होना है। इसलिए हेमंत की कोशिश थी कि 31 मार्च के बाद उनके गिरफ्तार होने की स्थिति में कल्पना सोरेन कम से सितंबर के आखिर तक तो सीएम रह ही सकती हैं। इस बीच अगर कानूनी प्रक्रिया से हेमंत फ्री हो जाते तो वे दुबारा सीएम बन जाते, या फिर जल्दी चुनाव के लिए आगे बढ़ जाते। इसके लिए उन्होंने ईडी को पत्र भेजकर कहा था कि वे 31 मार्च तक खाली नहीं हैं। लेकिन ईडी ने उन्हें यह मोहलत दी नहीं।
कल्पना पर ज्यादा चर्चा क्यों?
दरअसल, कल्पना के सीएम बनने की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि हेमंत सोरेन उन्हें विधायकों की मीटिंग में भी बिठा रहे हैं। इससे पहले जब गांडेय के विधायक सरफराज अहमद ने अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया था। तब भी चर्चा चली थी कि हेमंत सोरेन बिहार में राबड़ी देवी के सीएम बनने की कहानी झारखंड में कल्पना सोरेन को सीएम बनवा कर दुहरा सकते हैं। सरफराज अहमद ने इस्तीफा 31 दिसंबर 2023 को इस्तीफा दिया था। अभी सीएम सोरेन डेढ़ दिन तक गायब होने वाली स्थिति में रहे और जब सामने भी आए तो पहली तस्वीर विधायकों के साथ उनकी बैठक की आई। इस बैठक में सीएम हेमंत सोरेन के साथ जेएमएम, कांग्रेस और राजद के विधायकों के साथ कल्पना सोरेन भी थीं। इसीलिए कल्पना के सीएम बनने की चर्चा ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है।