[Team Insider] हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के पास एक जनरल स्टोर से दो केजी गांजा और शिव मंदिर के समीप ढाई किलो गांजा बरामद किया गया है। बता दे कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान ब्रह्मदेव लाल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी
वहीं बरकट्ठा थाना में मामला दर्ज करते हुए उचित क़ानूनी कारवाई की गई हैं । इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि जनरल स्टोर और शिव मंदिर के समीप अवैध रूप से गांजा की बिक्री की जा रही है। वहीं इस मामले में पुलिस ने छानबीन करवा कर सत्यता की जांच कराई। इस खबर की सत्यता पाते ही पुलिस ने छापेमारी दल का गठन किया। और छापेमारी दल ने दो जगह से साढ़े 4 किलो गांजा बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
चिलम और 2200 रुपये नगद बरामद
बता दें कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से गांजा काटने में इस्तेमाल किया जाने वाला कटर उसे जब्त किया है साथ ही दोनों जगह से गांजा पीने में इस्तेमाल की जाने वाली चिलम और ₹2200 नगद बरामद किया है पुलिस ने आरोपी के मेडिकल टेस्ट करवा कर उचित कार्रवाई करते हुए जयप्रकाश नारायण केंद्रीय काला भेज दिया है।