RAMGARH: गोला वन क्षेत्र के साड़म पंचायत अन्तर्गत पत्थलगढ़ा गांव में शुक्रवार की अहले सुबह हाथियों के झुंड ने एक महिला की निर्ममता से जान ले ली। गोला वन क्षेत्र के लिए यह आम बात हो गई है। आए दिन ग्रामीण हाथियों के शिकार हो रहे है तथा सरकार तथा वन विभाग से इसके ठोस समाधान की गुहार लगाते आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार महिला रमनी देवी(65 वर्ष) अहले सुबह नित्य कर्म के लिए जा रही थी तभी तीन हाथियों के झुंड ने महिला को चपेट में लेकर निर्ममतापूर्वक पटककर जान ले ली। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक सुनीता चौधरी के आह्वान पर गोला मध्य जिला परिषद सदस्य जलेश्वर महतो, आजसू केन्द्रीय कमिटी सदस्य अशोक कुमार, फूलचंद महतो, सुनील महतो, कोलेश्वर महतो घटनास्थल पर पहुंचे। वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना देकर विधिसम्मत मुआवजे की माँग की गई।
इधर पूर्व विधायक ममता देवी के निर्देश पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि कमलेश कुमार महतो, मनोज पुजहर, झामुमो नेता कपिल महतो ने भी वन विभाग के अधिकारी से बात की। वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा के बतौर ₹ 20,000 दिए। तत्पश्चात गोला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जंगली हाथियों के हमले में मौत हो जाने पर सरकार के द्वारा चार लाख रुपये देने का प्रावधान है, शेष राशि 3,80,000 पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा अन्य कागजी औपचारिकता पूरे होने के पश्चात दी जाएगी। वन विभाग के शिवशंकर कुमार, अनिल कुमार, योगेन्द्र महतो एवं दीपक दास मौजूद थे।