रांची : झारखंड DGP की अध्यक्षता मे चल रही बैठक में सभी ADG, IG, DIG और सभी जिलों के SP मौजूद है। DGP की अध्यक्षता मे बुलाई गई इस बैठक में विधि व्यवस्था के साथ साथ नक्सल, साइबर और पेंडिंग केसेज महत्पूर्ण एजेंडे शामिल है। इसके साथ ही अपराधियों पर की गई कार्रवाई के साथ-साथ आपराधिक मामलों की कोर्ट में क्या कुछ स्थिति है। इसे लेकर भी विशेष तौर पर चर्चा की जा रही है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided