कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) ने 8 फरवरी मंगलवार, को राज्य में अगले तीन दिनों तक सभी हाई स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है। सीएम ने ट्विटर करते हुए कहा, मैं सभी छात्रों, शिक्षकों, स्कूलों और कॉलेजों के प्रबंधन के साथ-साथ कर्नाटक के लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं। मैंने अगले तीन दिनों के लिए सभी हाई स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है। साथ ही सभी लोगों से सहयोग करने का अनुरोध किया जाता है।
कहा से हुई थी इस मामले की शुरुआत
हिजाब विवाद ने देखते ही देखते राजनीति का रूप ले लिया। जहां भाजपा शैक्षणिक संस्थानों द्वारा लागू ‘यूनिफॉर्म’ से संबंधित नियम के समर्थन में खड़ी है। वहीं, विपक्षी पार्टी कांग्रेस मुस्लिम लड़कियों का समर्थन करते दिख रही हैं। बता दें की इस मामले की शुरुआत जनवरी में उडुपी के एक सरकारी महाविद्यालय से हुई थी, जहां छह छात्राएं निर्धारित ड्रेस कोड के जगह हिजाब पहनकर कक्षाओं में दाखिल हुई। जिसके बाद शहर के कुछ अन्य कॉलेजों और पास के कुंडापुर और बिंदूर में भी ऐसी घटनाएं सामने आने लगी।
देश कानून और संविधान से चलेगा
वहीं कर्नाटक हाई कोर्ट में आज 8 फरवरी को उडुपी के एक सरकारी महाविद्यालय में पढ़ने वाली पांच लड़कियों द्वारा संस्थान में हिजाब पर प्रतिबंध के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई हुई। जिसमें उच्च न्यायालय ने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की, ताकि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही अदालत ने कहा कि उसे जनता की बुद्धिमत्ता और सद्गुण पर पूरा भरोसा है कि लोग इस फैसले पर अमल करेंगे। अदालत ने बताया कि, आंदोलन करना, सड़क पर हंगामा करना, नारे लगाना, छात्रों पर हमला करना, लोगों पर हमला करना, यह अच्छी बात नहीं है। मन अशांत होगा तो बुद्धि कभी काम नहीं करेगी। इसके साथ ही न्यायाधीश ने साफ़ शब्दों में कहा कि देश कानून और संविधान से चलेगा, ना कि जुनून और भावनाओं से।