सारण में शराबबंदी का हाल यह है कि होमगार्ड के जवान भी शराब के नशे में हंगामा करते देखे जा रहे हैं। ताजा मामला जिले के मढ़ौरा अनुमंडलीय फायर स्टेशन से सामने आया है। जहां मढ़ौरा अनुमंडलीय फायर स्टेशन पर उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब होमगार्ड का एक जवान कार्यालय पहुंचने के साथ ही हंगामा खड़ा कर दिया। वह पूरी तरह नशे में था। फायर स्टेशन पर प्रतिनियुक्त होमगार्ड शराब के नशे में कार्यालय पहुंचा, कार्यालय पहुंचते ही वह हंगामा शुरु कर दिया। जिसके बाद पहले तो अन्य कर्मियों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन उसका हंगामा जारी रहा। तब उसके हंगामा को देख फायर स्टेशन ऑफिसर राम अखिलेश सिंह पहुंचे और उसे समझाने का प्रयास किया तो वह उनसे भी उलझ गया। तब स्थति को विकट होता देख फायर स्टेशन इंचार्ज ने मढ़ौरा थाना को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची मढ़ौरा थाना ने होमगार्ड को हिरासत में ले लिया और होमगार्ड को लेकर रेफरल अस्पताल मढ़ौरा पहुंची। जहां उसका उपचार व जांच कराया गया। इस मामले को लेकर फायर स्टेशन के अधिकारी राम अखिलेश सिंह ने होमगार्ड का शराब के नशे में हंगामा किए जाने की बात स्वीकार की गई है। फायर ऑफिसर ने कहा कि होमगार्ड के कार्यालय पहुंच कर हंगामा करने पर स्थानीय थाना को सूचना देकर कार्रवाई हेतु सौप दिया गया है।
पुलिस ने छापेमारी कर 5.25 किग्रा गांजा किया बरामद, कारोबारी फरार