शुक्रवार को गया में यात्रियों से भरी बस हाईवा से टकरा गई। इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। वहीं दो की मौत हो गई है। जिसमें एक बस का कंडक्टर, वहीं दूसरा यात्री की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था की कंडक्टर का सर धर से अलग हो गया। इस बस में कुल 40 यात्री थे। जिनमें घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना गया जिले के मगध विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत सहदेव खाप पावर ग्रिड के समीप का है।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात गया स्टैंड से कोलकाता के यात्रियों को लेकर महारानी बस रवाना हुई थी इसी दौरान गया बस स्टैंड से 15 किलोमीटर दूर मगध विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत सहदेव खाप के समीप एक हाईवा से बस की टक्कर हो गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
शॉर्ट सर्किट से चिड़ियाघर परिसर में लगी भीषण आग, कई ई-रिक्शा जल कर हुए खाक