RANCHI: राजधानी रांची समेत पूरे राज्य का हाल गर्मी से बेहाल है। राज्य में अगले 3 दिनों तक हीट वेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के उत्तर पश्चिम, उत्तरी भाग और दक्षिण पूर्वी तथा निकटवर्ती क्षेत्रों पर कहीं-कहीं हीट वेव चलने के आसार व्यक्त किए गए हैं। पलामू और राज्य का उत्तरी भाग इससे ज्यादा प्रभावित रह सकता है। अगले 3 दिनों के दौरान राज्य के पूर्वोत्तर में संथाल और दक्षिणी भाग में कहीं-कहीं हल्के बादल छाने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है । इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा और वज्रपात होने को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया।
कैसा है तापमान
कई जिलों में तापमान 40 के पार हो चुका है। बात करें सबसे ज्यादा गर्म जिले की तो गोड्डा में अधिकतम तापमान 43.1 और न्यूनतम 23.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वही सबसे कम रांची में अधिकतम 37.4 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।