लखीसराय में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक दो मंजिला इमारत देखते ही देखते कुछ ही सेकेंड में धाराशायी हो गया। मकान भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त उसमें कोई नहीं था। दरअसल शहर के बायपास रोड स्थित सड़क किनारे एक मकान का निर्माण किया जा रहा है। मकान का अंडर ग्राउंड काम चल रहा था। इसी दौरान बगल में स्थित दो मंजिला मकान जमींदोज हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार नए घर के निर्माण के लिए मिट्टी की खुदाई की जा रही थी। जिससे बगल में स्थित दो मंजिले मकान की नींव कमजोर हो गई गई थी।
गया में शिक्षिका के ऊपर से गुजरी पूरी ट्रेन, फिर हुआ ये चमत्कार…
खेत बेचकर बनाया था घर
सबसे बड़ी विडंबना यह है कि जमींदोज घर का मालिक और मालकिन पहले से ही आर्थिक और शारीरिक रूप से कमजोर हैं। मकान का निर्माण सास-ससुर द्वारा दिए गए खेतों को बेचकर की थी। बड़ी मुश्किल से घर का निर्माण कराया गया था और वह भी तास के पत्तों की तरह बिखर गई। जिससे दिव्यांग महिला का रो–रो कर बुरा हाल है। गनीमत यह रही कि जब हादसा हुआ तो उस वक्त मकान के सभी लोग बाहर थे। इस हादसे में किसी आमजन को क्षति नहीं पहुंची है।