[Team insider] ऱाजधानी रांची में पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) की सुरक्षा में हुई चूक मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी(BJP) द्वारा हरमू चौक से लेकर और अरगोड़ा चौक तक मानव श्रृंखला(human chain) बनाया गया। इस मानव श्रृंखला में सांसद संजय सेठ, नेता विधायकदल बाबूलाल मरांडी, मेयर आशा लकरा, रांची विधायक सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी सहित कई पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
सुरक्षा में चूक किसी भी सूरत में सही नहीं
इस दौरान चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि जिस तरह से पंजाब की कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक से उनकी नियत का पता चलता है। जिस जगह पर प्रधानमंत्री को रोक कर रखा गया, वहां से पाकिस्तान का बॉर्डर महज 10 किलोमीटर दूर था। ऐसे में बड़ी अनहोनी होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता आज पूरे विश्व में है। बावजूद इसके प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराया जा सकता।
काला बिल्ला लगाकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा दिया धरना
वहीं जमशेदपुर में भी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को रोके जाने के विरोध में बाबा साहेब अम्बेडकर के प्रतिमा के नीचे काला बिल्ला लगाकर धरना देते हुए विरोध दर्ज करवाया।
पंजाब पुलिस सरकार के दवाब में कर रही है ऐसा कार्य
उन्होंने कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री के काफिले को 20 मिनट रोका गया और पंजाब पुलिस सड़क अवरुद्ध करने वाले प्रदर्शनकारियों के साथ चाय पी रही थी, जिससे साफ पता चलता है कि पंजाब पुलिस सरकार के दवाब में ऐसा कार्य कर रही है।