Team Insider: देश भर में कोरोना(Corona) की तीसरी लहर(Third Wave) ने कोहराम मचा रहा हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना के भय पर आस्था भारी पड़ती दिख रही है। मामला सारण जिला के माँझी प्रखण्ड के सरयू नदी तट के राम घाट का हैं। जहाँ मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा नहान के लिए जूट सैकड़ो श्रद्धालु। ना किसी के चेहरे पर मास्क दिखा और ना ही दो गज की दूरी का पालन किया गया।
महामारी को मजाक समझ रहे लोग
बता दें की धर्म के नाम पर महामारी को मजाक समझने की भूल करने वाले श्रद्धालुओं ने माँझी प्रखंड के रामघाट पर भीड़ लगा दी। यहीं नहीं श्रद्धालुओं ने सरयू के पवित्र जल में जम कर डुबकी भी लगाई। हालांकि राज्यादेश के मुताबिक नदी के घाट पर भीड़ लगाने और नहाने पर पाबंदी है। वहीं इस आदेश को णा मानते हुए सैकड़ो की तादात में लोगों ने मकर संक्रांति के मौके पर स्नान ध्यान किया। यहीं नहीं अपनी जान जोखिम में डाल श्रद्धालु रामघाट के नजदीक रेलवे के पुल पर भी आराम से आते जाते दिखें।