नरकटियागंज मनरेगा में कार्यक्रम पदाधिकारी की मनमानी के खिलाफ मुखिया संघ ने बैठक की। बैठक प्रखंड के बिनवलिया गांव में मुखिया के आवास पर हुई। इस बैठक में मनरेगा योजना में अधिकारी के मनमानी को लेकर मुखिया गोलबंद हो गए। मुखिया अनूपधर दुबे उर्फ पिंटू दुबे, राहुल जयसवाल, सनाउल्लाह अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि राजेश सिंह, गुलरेज अख्तर, संतोष पाल, अभय कुमार सिंह आदि ने कहा कि मनरेगा योजना में अधिकारी की मनमानी से आहत होकर सभी मुखियों ने यह निर्णय लिया है कि अब से मनरेगा के सभी योजनाओं का बहिष्कार किया जाएगा।
पंचायत के स्तर से किसी भी योजना पर प्रशासनिक स्वीकृति नहीं दी जाएगी। जब तक कार्यक्रम पदाधिकारी का तानाशाही रवैया नहीं बदलता, तब तक कार्य नहीं किया जाएगा। मुखियों ने एक स्वर में अधिकारी के खिलाफ वरीय अधिकारियों को शिकायत करने की बात कही। इस बैठक में मुखिया धीरेंद्र कुमार सिंह, प्रभात बैठा, बाबुसाहब तिवारी, अली मोहम्मद, मुखिया प्रतिनिधि रौशन ब्याहुत, अवनीश कुमार मिश्र उर्फ बिक्की, तारिक अनवर, बादल, सोहन राम, मो. आलमगीर, रामरतन राम, राजू वर्मा, शेख राटा आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान कुंडीलपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभय कुमार सिंह ने बैठक में कहा कि पंचायत के कार्यपालक सहायक पिछले तीन माह से गायब हैं। एक भी दिन पंचायत में कार्य करने नहीं जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कर्मी राशन कार्ड बनवाने के नाम पर ग्रामीणों से एक एक हजार रूपये वसूल कर अब पंचायत में नहीं आ रहें। जबकि इसकी शिकायत बीडीओ को भी की गई है।