प्रयागराज की ज्योति मौर्या की बेवफाई ना जाने कितने लोगों के सपने को छीन ले गई। पूरे देश में उसकी बेवफाई के चर्चे तो हो ही रहे है। अब अनगिनत महिलाएं शक के दायरे में आ गई है। इसकी आंच यूपी से लेकर बिहार तक आ गई है। जहां प्रयागराज में पीसीएस की तैयारी कर रही कई महिलाओं को उनके पतियों ने घर बुला लिया गया है। वहीं बक्सर की खुशबू को भी इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी। प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना बुन रही और बीपीएससी की तैयारी कर रही अपनी पत्नी को पति ने गांव बुला लिया। मजबूरन पत्नी थाने में पहुंची और पुलिस के समक्ष आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। हालांकि पति अपनी जिद पर अड़ा रहा।
अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से छात्र की मौ’त, परिजनों में मचा कोहराम
पत्नी को नहीं पढ़ाने की जिद पर अड़ा पति
थानाध्यक्ष ने फिलहाल पति को समझाया कि हर पत्नी एक जैसी नहीं होती लेकिन पति उनकी बात मानने को तैयार नहीं है। पत्नी भी बार-बार यही कह रही है कि ऐसा नहीं है कि किसी एक पत्नी ने कोई गलत कदम उठा लिया तो देश की हर पत्नी ऐसा ही करेगी। इसके बावजूद भी पति अपनी जिद पर अड़ा है। फिलहाल थानाध्यक्ष ने पति को एक बार फिर इस मामले में विचार करने की सलाह दी है। जानकारी के मुताबिक मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं गांव निवासी पिंटू कुमार सिंह की शादी वर्ष 2010 में हुई थी। जिसके बाद से पति अपनी पत्नी को पढ़ा रहा है।
कुछ साल पहले युवक की पत्नी के लिए प्रयागराज में रखकर बीपीएससी की तैयारी कर रही थी। लेकिन पिछले दिनों ज्योति मौर्या नामक महिला के आइएएस अधिकारी बनने के बाद उसके पति आलोक मौर्या की हालत देखकर उन्होंने सख्त कदम उठाया और पत्नी को वापस बुला लिया। अब उनका कहना है कि वह पत्नी को पढ़ाने में सक्षम नहीं हैं ।मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने पति पत्नी को तकरीबन घंटे भर समझाया, लेकिन पति समझने को तैयार नहीं था, जिसके बाद पत्नी ने पति के खिलाफ आवेदन वापस ले लिया।