गोपालगंज के श्रीपुर ओपी के लाढ़पुर गांव में हुए चर्चित मछली व्यवसायी ईश मोहम्मद मियां हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। एसआइटी के खुलासे के बाद सभी हैरान और दंग रह गए। दरअसल, बेवफा पत्नी ही प्रेमी के हवस में हैवान बन गई। पत्नी ने ही कांट्रैक्टर किलरों को 50 हजार देकर अपने पति की हत्या करा दी। एसआइटी ने दोनों कांट्रैक्टर किलर के साथ आरोपी प्रेमी और कातिल महिला को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों में महिला का प्रेमी बथुआ बाजार का नौसाद आलम, कांट्रैक्ट किलर बालेपुर गांव के मंसूर आलम, कंठी बथुआ का परवेज अंसारी और मृतक की पत्नी नूरजहां खातुन शामिल हैं।
महिला ने हत्या की बात कबूली
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि एसआइटी की जांच में सामने आया कि मृतक मछली व्यवसायी ईश मोहम्मद मियां छह बच्चों का पिता बनने के बाद घर की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए कमाने विदेश चला गया। पति के विदेश जाते ही पत्नी तनहाई में जीने लगी और उसके बाद उसकी मुलाकात बथुआ बाजार के नौसाद आलम से हुई। नौसाद को नूरजहां घर बुलाने लगी और उसे अवैध संबंध बनाने लगी। इधर, पति के घर पहुंचते ही इसकी भनक लगी, जिसके बाद वह विरोध करने लगा। अवैध संबंध का विरोध पति की मौत का कारण बन गया और पत्नी ने प्रेमी से मिलकर हत्या करा दी। गिरफ्तार अपराधियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किये गये एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक गोली का खोखा, पांच मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
सिर में गोली मारी और चादर से ढक दिया
एसआइटी ने पूछताछ किया तो महिला ने बताया कि उसका प्रेमी नौसाद आलम उस रात किसी शादी समारोह से लौट रहा था। रात के 11 बजे ईश मोहम्मद मियां को दरवाजे पर सोते हुए देख उसी रात में हत्या की प्लानिंग तैयार हो गयी। पत्नी नूरजहां खिड़की के पास खड़ी हो गयी और फोन पर अपने प्रेमी और कांट्रैक्ट किलरों को लाइन पर लेकर गाइड करती रही। शूटरों ने मछली व्यवसायी को सिर में गोली मारी और उसके चादर से सिर को ढक दिया। पूरी रात को खिड़की से लाइव देखने के बाद नूरजहां ने अपने प्रेमी और शूटरों को दूसरे रास्ते से भगा दिया।