रांची। हुसैनाबाद से NCP विधायक और पूर्व मंत्री कमलेश सिंह ने शुक्रवार को BJP का दामन थाम लिया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कमलेश सिंह और उनके बेटे सूर्या को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। राजधानी में आयोजित मिलन समारोह में असम के सीएम और झारखंड BJP के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने बीजेपी का दुपट्टा पहनाकर कमलेश सिंह का स्वागत किया।
दरअसल हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता लगातार कमलेश सिंह का विरोध कर रहे थे, कि कमलेश बीजेपी में शामिल ना हों। बीते रोज भी हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के 7 बीजेपी मंडल अध्यक्षों ने एक साथ बैठक कर कमलेश सिंह को बीजेपी में नहीं शामिल करने की मांग की थी और आरोप लगाए थे कि ‘कमलेश सिंह ने पिछले 5 सालों में हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में कई बीजेपी कार्यकर्ताओं को झूठे केस में फंसाकर जेल भेजा है। वे लगातार भाजपा का नुकसान कर रहे हैं, उनके साथ काम नहीं किया जा सकता।’
बीजेपी मंडल अध्यक्षों ने ये तक कहा था कि ‘अगर कमलेश सिंह BJP में शामिल होते हैं तो सभा नेता सामूहिक इस्तीफा देंगे और कोई दूसरा रास्ता चुनने के लिए भी मजबूर हो जाएंगे।’ इतना ही नहीं 2019 में कमलेश सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले BJP नेता विनोद सिंह के साथ हुसैनाबाद में तमाम बीजेपी दावेदारों ने एकजुटता दिखाते हुए कमलेश सिंह को बीजेपी में लाने का विरोध किया था, बाबजूद इसके शुक्रवार को कमलेश सिंह ने बाबूलाल मरांडी और हिमंता बिस्वा सरमा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ले ली।