RANCHI : ईडी की टीम ने गिरफ्तार आईएएस अधिकारी छवि रंजन को सिविल कोर्ट स्थित ईडी कोर्ट में पेश किया। ईडी ने कोर्ट से छवि रंजन को रिमांड पर लेने की मांग की थी। जिससे कि लैंड स्कैम मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी। लेकिन कोर्ट ने ईडी की इस मांग को ठुकरा दिया। वहीं उन्हें जेल भेज दिया गया है। अब छवि रंजन होटवार जेल में रहेंगे। इससे पहले शुक्रवार को सुबह ही छवि रंजन का मेडिकल चेकअप किया गया था। जिसमें उनका ब्लड प्रेशर, पल्स, हार्ट बीट सबकुछ नार्मल पाया गया। वहीं उनका कोविड एंटीजेन टेस्ट किया गया। जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
इसे भी पढ़ें : https://www.insiderlive.in/uncategorized/ias-chhavi-ranjan-arrested-in-land-scam-case/