RANCHI : राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारी व ग्रामीण कार्य विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर पदस्थापित घोलप रमेश गोरख को अपने कार्यों के साथ एमडी झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम लि. रांची (जिडको) का भी अतिरिक्त प्रभार दिया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। अब वह ग्रामीण कार्य विभाग में अपने काम के अलावा जिडको के सभी काम देखेंगे।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided