प्रेमिका की दूसरी जगह शादी हो जाने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका के साथ पूर्व का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार प्रेमिका को बदनाम करने के नियत से युवक ने इस तरह की करतूत को अंजाम दिया गया। इस मामले में पुलिस ने उस प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। समस्तीपुर पुलिस ने यह गिरफ्तारी बेगूसराय जिला के मंसूरचक थाना क्षेत्र से की है। गिरफ्तार आरोपी प्रेमी अगापुर निवासी रामचंद्र राय का पुत्र रामबाबू कुमार यादव है।
वीडियो और फोटो किया वायरल
मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार का कहना है कि दलसिंहसराय थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की का बेगूसराय जिला अंतर्गत मंसूरचक निवासी रामबाबू कुमार यादव से प्रेम था। दोनों लगभग तीन चार सालों तक प्रेम संबंध बना रहा। फिर वह समय भी आया जब परिवार वालों ने लड़की की शादी दूसरी जगह पर कर दी। लड़की के शादी की जानकारी काफी दिनों बाद लड़के को मिली। लड़की की शादी की खबर मिलने से नाराज रामबाबू ने उक्त लड़की के साथ बिताये पल के वीडियो और फोटो को वायरल कर दिया। लड़के ने अपने पिता के मोबाइल नम्बर से बने फर्जी फेसबुक आईडी से इस फोटो वायरल कर दिया।
पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी
बताया जा रहा है कि रामबाबू की मंशा यह थी कि प्रेमिका को इतना बदनाम कर दिया जाय कि उसकी शादी टूट जाए और उसकी प्रेमिका उसके साथ फरार हो जाए। हालांकि, ये दोनों प्रेम प्रसंग में दो दफे घर से फरार हो चुके हैं। जिसमें पुलिस केस भी हुआ था।लेकिन प्रेमिका ने उससे बेवफाई करते हुए दूसरे लड़के से शादी कर ली थी। इसी बात से खफा रामबाबू ने प्रेमिका की वीडियो वायरल कर दिया। अब आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया।