बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां कानून के रखवाले ही कानून का मजाक बनाते दिखे हैं। जिस पुलिस को अवैध कामों पर रोक लगाने की जिम्मेवारी मिली हुई है वही पुलिस अवैध उगाही कर रही है। दरअसल पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध उगाही करने का मामला राघोपुर से सामने आया है। जिसके बाद 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद भी इस मामले ने एक बार फिर प्रशासन के उपर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
RJD पर बिफरे चिराग पासवान, संसद भवन के अपमान का लगाया आरोप
अवैध उगाही करते दिखे पुलिकर्मी
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। ये तस्वीर राघोपुर के पीपा पुल के पास की बताई जा रही है। वायरल तस्वीरमें कुछ पुलिसकर्मी पीपा पुल से आने जाने वाली गाड़ियों से अवैध उगाही करते दिख रहे हैं। बता दें कि राघोपुर आने जाने का एक मात्र सहारा पीपा पुल है। लेकिन इस पीपा पुल से गुजरने वाली गाड़ियों से ड्यूटी पर तैनात पुलिसवाले अवैध उगाही कर रहे थे। इस तस्वीर के सामने आने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। तस्वीर ने पुलिस कर्मियों की पहचान कर तुरंत कार्रवाई की गई। हाजीपुर के SDPO ओम प्रकाश ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। जिसमें से 3 होमगार्ड के जवाब है वहीं एक चौकीदार है।