समस्तीपुर के नगर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के मगर दही वार्ड के 35 मोहल्ला में छापेमारी कर शराब के अवैध कारोबार का खुलासा किया। इस दौरान पुलिस ने 1.46 लाख रुपए के साथ-साथ विभिन्न कंपनियों की 32 मोबाइल फोन और लगभग सात लीटर विदेशी शराब बरामद की।
पुलिस की कार्रवाई में, यह सामने आया कि शराब ग्राहकों द्वारा शराब के बदले भुगतान न करने पर, उनके मोबाइल और घड़ी को बंधक बना लिया जाता था। पकड़े गए विक्की कुमार ने पूछताछ में बताया कि इन मोबाइलों और घड़ियों को शराब के ग्राहकों से ले लिया गया था, जो पैसे नहीं चुकाते थे।
इस छापेमारी के दौरान, पुलिस ने विक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके पिता प्रमोद पासवान और भाई विक्रम कुमार फरार हो गए। नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना स्थल से शराब, नकद राशि और अन्य सामान जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।