BOKARO: चास के एक अवैध शराब गोदाम की सूचना पर छापा मारने गयी उत्पाद विभाग की टीम उस वक्त भौचक्क रह गयी जब उक्त शराब गोदाम में विभिन्न ब्रांडों की विदेशी शराब मिली। गोदाम में पकड़ी गयी शराब की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। छापेमारी देर रात तक चलती रही और जब्ती सूची बनाने में देर रात तक लगी रही। करोड़ो की यह शराब कहां खपत की जानी थी इसका पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से संचालित इस गोदाम में स्टाक कर रखी गयी शराब अवैध तरीके से झारखंड के विभिन्न सरकारी शराब दुकानों के जरिए शराब पीने वालों तक पहुंचती थी।
हरियाणा की शराब मिली
इसके अलावा इस गोदाम के बिहार कनेक्शन की भी चर्चा हो रही है। चर्चा है कि बिहार की शराब बंदी कानून की ऐसी की तैसी कर शराब पीने के शौकिनों को तृप्त करने में भी इस गोदाम की भूमिका रही है। यहां से ही कई बार शराब की खेप बिहार के विभिन्न हिस्सो तक पहुंचायी जा चुकी है। कल देर रात में की गयी छापामारी में सैकड़ों पेटी अवैध शराब का स्टॉक पकड़ा गया है। पता चला है कि यहां से बरामद शराब पर हरियाणा में बेचे जाने की मुहर लगी हुई है। अब आश्चर्य यह कि शराब हरियाणा में बेची जाने के लिए बनी और मान्य थी तो वह बोकारो के उक्त गोदाम तक कैसे पहुंच गयी। जाहिर है कि यहां जमा कर रखी गयी शराब बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से खपायी जा रही थी।