JAMSHEDPUR: सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार सुंदरनगर थाना अंतर्गत व्यांगबिल तथा परसुडीह थाना क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी की गई। इस दौरान अवैध विदेशी शराब बरामद कर जब्त किया गया। अवैध शराब बिक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया। मौके से किंग्सगोल्ड व्हिस्की 750ml (For sale in Arunachal Pradesh only) 5 पेटी, समेत कुल विदेशी शराब 60 लीटर बरामद किया गया है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided