सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के ढाई हजार शिक्षकों को किया सम्मानित
RANCHI/SILLI : सिल्ली के विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा कि जीवन में शिक्षकों के महत्व को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। हमारे जीवन को उचित मार्गदर्शन देकर सही दिशा दिखाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी शिक्षक की होती है। शिक्षक एक अनमोल उपहार हैं। वे विद्यार्थियों के जीवन को अपने ज्ञान, धैर्य, प्यार और मार्गदर्शन से मजबूत आकार देते हैं और सफलता की ओर ले जाते हैं। सिल्ली स्टेडियम परिसर में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में उन्होंने ये बातें कही। समारोह में विधानसभा क्षेत्र के सभी सरकारी, गैर-सरकारी विद्यालयों के करीब ढाई हजार शिक्षकों एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को उन्होंने सम्मानित किया। साथ ही कहा कि शिक्षक दिवस के मौके पर गुरुजनों के सम्मान की यह परंपरा मेरी तरफ से निभायी जाती रहेगी।
पूरे राज्य में सर्वश्रेष्ठ बनाने के प्रयास
इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सिल्ली विधानसभा को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों में सभी गुरुजन अपनी महती भूमिका अदा करें। सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के विभिन्न आयामों को प्रोत्साहित कर शिक्षा विकास को सुदृढ़ करने का ऐसा वातावरण तैयार करना है, जिससे यह क्षेत्र पूरे राज्य में उदाहरण पेश करे। इन्हीं प्रयासों के तहत छात्रों के लिए हाई स्कूलों में प्रोफेशनल्स द्वारा स्मार्ट क्लासेज शुरू किए गए हैं और इसके अच्छे परिणाम भी मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि अपने निश्चय और अभियान के तहत स्टूडेंट्स एक्सप्रेस बस सेवा शुरू की गई है। यह बस सेवा अभी सोनाहातू से शुरू हुई है। आने वाले दिनों में यह निःशुल्क बस सेवा सिल्ली, राहे और जोन्हा से भी चलेगी।
बहुत जल्दी निःशुल्क कोचिंग
सुदेश महतो ने कहा कि जल्द ही प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसके लिए दो बार नामांकन प्रवेश परीक्षा भी आयोजित की जा चुकी है। इस निःशुल्क कोचिंग के माध्यम से हम क्षेत्र के सभी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का काम करेंगे ताकि वे किसी भी प्रतियोगिता परीक्षाओं बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना करियर संवार सकें। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 100 प्रतिभावान छात्रों को रहने, खाने और पढ़ने की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करवाएंगे। भविष्य में यह संख्या और बढ़ाई जाएगी। निःशुल्क कोचिंग सेंटर में सभी शिक्षक अपने भाई बहन को पढ़ा रहे हैं इसी सोच के साथ कोटा के टीचर के साथ मिल कर छात्रों को पढ़ाने का काम करें।
उच्च श्रेणी की लाइब्रेरी तैयार
उन्होंने विधानसभा के सभी छात्रों एक लाख किताबों की क्षमता वाला लाइब्रेरी देने की तैयारी पूरी कर ली गई है जल्द ही इसकी शुरुआत की जाएगी। यह लाइब्रेरी 24×7 चलेगी। इस लाइब्रेरी के माध्यम से किसी भी विषय या कोर्स की पढ़ाई के लिए छात्रों को किताब देने की सुविधा उपलब्ध होगी। हर स्कूल में साइंस मैगज़ीन, इंग्लिश की अच्छी पढ़ाई हो, इसकी व्यवस्था भी की जाएगी। समारोह में पूर्व डीडीसी डोमन सिंह मुण्डा, रांची विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, डॉ देवशरण भगत, रांची जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत, उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, जयपाल सिंह, सुनिल सिंह, संजय सिद्धार्थ, चितरंजन महतो, भरत काशी आदि मौजूद थे।