2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। राष्ट्रीय स्तर से लेकर क्षेत्रीय स्तर की राजनीतिक पार्टियों में बैठकों का दौरा चल रहा है। जिसमें चुनाव को लेकर रणनीतियां तैयार की जा रही है। बिहार में भी इसका खूब असर देखने को मिल रहा है। आज बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर राजद की बड़ी बैठक होने वाली है। जिसमें राजद के सभी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ताओं को बुलाया गया है। तेजस्वी यादव, राजद के प्रवक्ताओं को चुनावी मंत्र देंगे।
गगनयान मिशन को लेकर ISRO चीफ ने बताई प्लानिंग, अंतरिक्ष में मानव को भेजने की तैयारी
केंद्र सरकार की नाकामियों
मिली जानकारी के अनुसार राजद प्रवक्ताओं की बैठक में केंद्र सरकार की नाकामी को मुद्दा बनाया गया है। बैठक में प्रवक्ताओं को केंद्र सरकार के नाकामियों को जनता तक पहुँचाने का मंत्र दिया जायेगा। ऐसे में आरजेडी के प्रवक्ता जनता को मोदी सरकार की खराब नीतियों के बारे में बताएंगे। साथ ही नीतीश- तेजस्वी सरकार के पक्ष में माहौल बनाएंगे। ताकि लोकसभा चुनाव में उनके गठबंधन को इसका फायदा मिल सके। बताया जा रहा कि इस बैठक में लालू यादव भी शामिल हो सकते हैं।
RJD के पास खोने के लिए कुछ नहीं, पाने के लिए बहुत कुछ
लोकसभा चुनाव को लेकर राजद काफी आशावादी दिख रही है। क्योंकि गले लोकसभा चुनाव में राजद के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है और पाने के के लिए बहुत कुछ है। ऐसा इसलिए क्योंकि फ़िलहाल राजद के पास एक भी लोकसभा सीट नहीं है। 2019 के लोकसभा चुनाव में राजद का एक भी प्रत्याशी लोकसभा नहीं पहुँच सका था। लेकिन इसबार परिस्थितियां अलग है। पहली बार ऐसा होने जा रहा जब लोकसभा चुनाव में राजद और जदयू के साथ उतरेगी। कई ओपिनियन पोल में भी राजद को इसका फायदा मिलता दिख रहा है। यही कारण है कि राजद अपनी तरफ से कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है।