BOKARO : भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने और मिशन 2024 को लेकर संकल्प यात्रा कर रहे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि झारखंड में किसी पार्टी या मुख्यमंत्री की सरकार नहीं बल्कि बिचौलियों की सरकार चल रही है और पूरा शासन सत्ता भ्रष्टाचारी और बिचौलियों के हाथों में सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चला रही सरकार पता नहीं कब चलता हो जाए, इसलिए इस कार्यक्रम के जरिए पॉलीटिकल स्टंट कर रही है।
बाबूलाल मरांडी ने झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों का सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही और राज्य के कई जिले बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से प्रभावित हो रहे हैं। उनका आरोप था कि 4 साल में जिस तरह की घुसपैठ बढी है और किसी न किसी की अनुशंसा पर ऐसे लोगों को जमीन का पट्टा भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक इस सरकार को ठिकाने नहीं लगा दिया जाए। मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बार-बार अपने को बेदाग बता रहे हैं तो फिर ED के दफ्तर में जाकर अपनी बात रखने से उन्हें परेशानी क्यों हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में जितनी भी परीक्षाएं हुई उनमें धांधली और गड़बड़ियां हुई है।