आज जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली की अध्यक्षता में एन सी सी 7th बटालियन की तरफ से विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में अग्निपथ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रोफेसर विश्वामित्र पांडेय कुलानुशासक ने सबका स्वागत किया। कुलपति ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना सरकार की बहुत ही उत्कृष्ट योजना है। इसके लिए एक बार नियक्ति हो भी चुकी है। कुलपति ने सभी कैडेट से इस योजना की विस्तृत जानकारी लेने का आह्वान भी किया।
इस दौरान मेजर प्रवीन कुमार मेडिकल आफिसर और सूबेदार नरेश ठाकुर ने अग्निपथ योजना की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर सूबेदार मेजर जी आर रेड्डी भी सीनेट हॉल में उपस्थित थे। वहीं मंचसंचालन प्रोफेसर हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर विश्वामित्र पांडेय कुलानुशासक ने किया। इस अवसर पर इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह, गिरिधर गोपाल, आई टी सेल भी उपस्थित थे। कुलपति ने कहा कि जयप्रकाश विश्विद्यालय पहला ऐसा विश्विद्यालय है जहां आज दूसरी बार अग्निपथ योजना पर 7th एनसीसी बिहार बटालियन की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मैं इस कार्यक्रम को करवाकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
छपरा में ‘युवा क्रांति रोटी बैंक’ की विशेष पहल, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन