जब से चालान ऑनलाइन कटना शुरु हुआ है। तब से गड़बड़ियां सामने आने लगी है। गाड़ी कहीं ओर है चालान कहीं ओर कट जा रहे है। जो स्कूटी चला रहें उनका बाइक का चालान कट जा रहा है। तो कहीं 60-64 की रफ्तार ओवर स्पीड बता कर चालान काटी जा रही है। इस तरह की खामियां से जनता परेशान हो गई है। बेवजह उन्हें फाइन तो देना ही पड़ता है। स्टेशन के चक्कर भी लगाने पड़ते है। जब ट्रैफिक पुलिस से इसका जवाब मांगा जाता है तो उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है। उनका कहना है कि सिस्टम की खामियां की वजह से ऑनलाईन चालान कट रहा है। इसमें संशोधन किया जाएगा। पर जो चालान कटा है उसे तो भरना पड़ेगा।
घर की पार्किंग में लगी थी कार रोहतास में कटा चालान
हर रोज ट्रैफिक एसपी के कार्यालय में गलत तरीके से चालान कट जाने का दर्जनों शिकायत रोज आ रही हैं। कुछ शिकायतों का निपटारा हो रहा पर अधिकांश शिकायतों ऐसे ही रह जा रहे है। जिससे वाहन मालिक परेशान होकर लौट रहे हैं।पहला मामला गोला रोड के रहने वाले व्यवसायी जितेंद्र की है जिनके कार का रोहतास में चालान कट गया। चालान कटने का मैसेज उनके मोबाइल पर आया। जिसमें चालान कटने की वजह ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होना और कार की स्पीड अधिक होना है। जबकि इस मामले में जितेंद्र का कहना है कि मैं रोहतास गया भी नहीं, मेरी कार घर की पार्किंग में लगी थी, लेकिन रोहतास में 5 हजार का चालान कट गया है। अब इनके साथ यह परेशानी हो रही है कि उन्हें इस चलान में सुधार करवाने के लिए रोहतास जाना होगा। और उसके बाद ही इस मामले में आगे एक्शन लिया जाएगा।
64 किमी/घंटे की रफ्तार को हाई स्पीड बताकर कटा चालान
दूसरा मामला फुलवारीशरीफ का है। जहां पेशे से शिक्षक के घर भी कार का चालान कट गया है। यह चालान गाड़ी हाई स्पीड की वजह से काटी गई है। रसीद में गाड़ी की स्पीड 64 किमी/घंटे थी। आलोक का कहना है कि 60-64 की रफ्तार ओवर स्पीड कैसे हो गई। तीसरा मामला जगनपुरा का है जहां शिक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा का बाइक का चालान कटा है। जबकि जितेंद्र स्कूटी से चलते है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवाने गया तब पता चला कि बाइक का चालान कट गया है।
एक दिन में कटे चार बार चालान
वहीं चौथा मामला भट्टाचार्या मोड़ के रहने वाले कारोबारी प्रेम चोपड़ा का है। जिनका एक दिन एक या दो नहीं बल्कि चार बार चालान कटा है। जबकि ट्रैफिक रुल्स के मुताबिक किसी का अगर दिन में एक बार चालान कट जाए तो दोबारा नहीं कटेगा। प्रेम चोपड़ा का कहना है उनके नाम से 10 हजार का चालान कटा है। प्रेम ने कहा कि सिर्फ 28 जून को चार बार हेलमेट नहीं पहनने का चालान कटा। दो जुलाई को दो बार चालान कटा। वहीं सैदपुर के रहने वाले चेतन ने कहा कि 30 जून को मेरा हेलमेट नहीं पहनने का एक घंटे के अंदर तीन बार चालान काटा गया है।
इस मामले को लेकर पटना के प्रभारी ट्रैफिक एसपी अनिल कुमार ने कहा कि चालान ऑटोमेटिक कट रहा है। सिस्टम की खामियों में संशोधन किया जा रहा है। जिन्हें परेशानी हो रही है वे ट्रैफिक एसपी के कार्यालय में लिखित आवेदन दें। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।