पुराने रंजिश में हुई थी युवक की हत्या
SARAIKELA : सरायकेला जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत रेलवे कॉलोनी से सटे झाड़ियों में बीते शनिवार को मिले युवक के शव मामले के मुख्य आरोपी ने पुलिसिया खौफ से बचने के लिए बुधवार को खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया था, जिसे पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि हत्या के आरोपी का नाम सुमित मुखी उर्फ त्रिशुल बताया है। उन्होंने बताया कि त्रिशुल का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और मृतक के साथ उसकी पुरानी रंजिश थी। मृतक का नाम सूरज महानंद उर्फ गोलू था। मृतक पूर्व में रेलवे कॉलोनी में ही रहता था। फिलहाल वह गम्हरिया में रह रहा था।
घटना के दिन हत्यारे ने मृतक को रेलवे कॉलोनी बुलाकर जमकर नशापान कराया और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर शव को साक्ष्य छुपाने के नीयत से कॉलोनी से सटे झाड़ियों में फेंक दिया।अनुसंधान के क्रम में त्रिशूल का नाम सामने आया जिसे पकड़ने को लेकर छापेमारी अभियान चलाई जा रही थी। लगातार बढ़ते दबिश को देखते हुए उसने सरेंडर कर दिया और अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है।