बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश को पीएम मटेरियल बताने की होड़ तो जदयू में पहले से लगी हुई है। वहीं अब पूर्व संसद और बाहुबली नेता अननद मोहन का एक बयान सामने आया है। जिसमें वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कर रहे है। उन्होंने नीतीश कुमार को नरेंद्र मोदी से बड़ी चीज बताया है। साथ ही नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के लिए मजबूत दावेदार भी बताया है। आनंद मोहन के इस बयान पर भाजपा ने भी जोरदार पलटवार किया है। भाजपा का कहना है कि मोदी ओर नीतीश की तुलना करना, सूरज और तारा की तुलना करने जैसा है।
“मोदी से बड़ी चीज हैं नीतीश”
दरअसल बक्सर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए आनंद मोहन ने बड़ी बात कही। जिनको लगता है कि नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प अभी देश में नहीं है, वो गलतफहमी में जी रहे, दिन में सपने देख रहे। निश्चिंत रहें स्थितियां नेता पैदा कर रहे हैं। नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी से बड़ी चीज हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी लाइफ में सैकड़ों नहीं हजारों प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। आपने आज तक नरेंद्र मोदी को कोई बड़ी पीसी करते देखा है। कभी बड़े मीडिया हाउस के सामने आकर उन्होंने पीसी नहीं की है इसका मतलब कोई जवाब और उनके पास कोई सोच नहीं है।
BJP का पलटवार
आनंद मोहन के बयान पर भजपा की तरफ से भी जोरदार हमला किया गया। भभुआ से भाजपा की पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडे इस बयान को आनंद मोहन का वव्यक्तिगत राय करार दिया। साथ ही ये भी कहा कि पिछले नौ स्सालों में जो काम पीएम मोदी ने गरीब शोषित, अति पिछड़ा, वंचित लोगों के लिए किया है उसकी तुलना कसी से नहीं की जा सकती है। उन्होएँ आगे कहा कि मैं क्या पूरे देश की जनता नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट नहीं मानती है। आने वाले समय में भी जनता नरेंद्र मोदी को ही वोट देकर प्रधानमंत्री बनाएगी। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के बीच सूर्य और तारा की तुलना है। पीएम मोदी सूरज हैं। जो इंसान बिहार नहीं संभाल पा रहा है वो पूरे देश को क्या संभालेंगे।