RANCHI : राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में बढ़ती गर्मी को देखते हुए सरकार ने स्कूलों में छुट्टी बढ़ाने का आदेश दिया है। जिसके तहत अब 19 जून से लेकर 21 जून तक केजी से क्लास आठवीं तक स्कूल बंद रहेंगे। वहीं क्लास 9 से 12 तक की क्लास सुबह 7 से 11 बजे तक चलेंगी। राज्य में संचालित सभी कोटि के स्कूलों में यह आदेश लागू रहेगा। बताते चलें कि 19 जून से स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया गया था। अब गर्मी को देखते हुए छुट्टी को बढ़ा दिया गया है।
विभाग ने की मौसम की समीक्षा
विभाग की ओर रविवार दोपहर बाद तक मौसम की स्थिति की समीक्षा के बाद नया आदेश जारी किया गया। इसके लिए मौसम विभाग से आने वाले कुछ दिनों में झारखंड में मौसम की स्थिति की जानकारी मांगी गयी है। अगर विभाग के पुर्वानुमान में अगले कुछ दिनों तक इसी प्रकार से मौसम के मिजाज के रहने की संभावना जतायी गयी तो पुन: स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया जाएगा। फिलहाल 21 जून के बाद स्कूल खोलने का निर्देश जारी किया गया है। विभाग का मानना है कि 20 जून को रथ यात्रा का पहले से ही अवकाश है। ऐसे में 19 जून को भी गर्मी की वजह से अवकाश घोषित कर दिया जाए। इसके बाद मौसम की जैसी स्थिति होगी उसके अनुरूप निर्णय लिया जाएगा।
दो बार बढ़ाई गई है छुट्टियां
विदित हो कि राज्य में भीषण गर्मी की वजह से स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग दो बार स्कूलों को बंद करने का आदेश तीन-तीन दिनों के लिए जारी कर चुका है। पहला आदेश 11 जून को तो दूसरा 14 जून को जारी किया गया था। जिसमें नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के बच्चों की पढ़ाई 17 जून तक बंद रखने की बात कही गई थी।