DHANBAD : धनबाद के वासेपुर पांडरपाला के रहनेवाले मो. शाहजहां के घर पर अपराधियों ने हरवे-हथियार के साथ हमला कर दिया। इस दौरान अपराधियों ने घर पर बमबाजी भी की। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना में एक महिला समेत दो लोग घायल हुए हैं। घायलों का ईलाज SNMMCH में चल रहा है। सभी नामजद अभियुक्त भूली ओपी क्षेत्र रहमतगंज के निवासी हैं। मो. शाहजहां ने पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी भूली ओपी में दर्ज कराया है।
बताया जा रहा है कि अपराधियों द्वारा बमबाजी किया गया था। इसका विरोध करने पर बुजुर्ग महिला और अन्य के साथ जमकर मारपीट किया गया जिसमें हाजरा खातून घायल हो गई। बीच बचाव करने पँहुचे मो. सलीम एवं मो. शाहजहा के साथ भी मारपीट की गयी। पीड़ित पक्ष ने भूली ओपी में सभी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है।