CHATRA : श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन अति नक्सल प्रभावित प्रखंड कुंदा प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मंत्री को फूलमाला से स्वागत किया। जिसके बाद मंत्री ने प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में DMFT मद से लगभग 5 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इस दौरान प्रखंड कार्यालय में आयोजित शिविर में लाभुकों के बीच परिसम्पत्ति का वितरण किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि जो भी कुंदा प्रखंड में जर्जर विद्यालय है वहां पांच पांच करोड़ की लागत से भवन का निर्माण किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि गांव-गांव में विकास करना प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि सरकार के पास धन की कमी नहीं है। यही कारण है कि लगातार विकास कार्य किया जा रहा है। मौके पर सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, राजद के जिला अध्यक्ष नवल किशोर यादव सहित कई उपस्थित है।