JAMSHEDPUR : पूर्वी घाघीडीह पंचायत अंतर्गत ओम शांति नगर में 200 केवी का ट्रांसफार्मर का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक ने किया। पिछले दिनों ग्रामीणों द्वारा फोन के माध्यम से जिला परिषद सदस्य को ट्रांसफार्मर जलने की सूचना दी गई थी। तत्पश्चात जिला परिषद ने कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को फोन के माध्यम से वस्तुस्थिति बताया। उन्होंने 100 केवी के जगह 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने का आग्रह किया। जिसमें मुख्य रुप से महेंद्र आलडा, ग्राम प्रधान जगदीश,अमित भूमिज, मानिक मलिक, राधा चक्रवर्ती, सुप्रिया दास व अन्य मौजूद थे।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided