पूर्णिया के आनंद मार्ग में बाबा ‘बाबा नाम केवलम महामंत्र गूंज उठा। इस भजन कीर्तन के माहौल में स्त्री एवं पुरुष पूरे लीन हो कर मार्ग गुरु श्री आनन्दमूर्ति जी के चित्र के चारों तरफ परिक्रमा कर रहे थे, उन सभी भक्तों के मुख से बार-बार बाबा नाम केवलम का महामंत्र गूंज रहा था। यह मौका था राज्य के प्रमुख रियल स्टेट व्यवसाई ई0 मनोज कुमार भारती के कार्यालय सह आवास ‘आनंद कॉटेज” के उद्घाटन समारोह का, जो शहर के झुन्नी कला(श्रीनगर रोड) में स्थित है। इस समारोह में पूर्णिया सहित राज्य के प्रमुख व्यवसाई, बुद्धिजीवी, शिक्षाविद और धर्मगुरु सम्मिलित हुए थे। जिस दौरान मनोज कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर उपस्थित धर्मगुरुओं ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है।
सालों के अनुभव के बाद मनोज कुमार अपने राज्य और देश कि सेवा करेंगे
बता दें कि मनोज कुमार भारती इंजीनियर हैं और उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय में पढ़ाई की है। विदेश में सालों के अनुभव के बाद अब अपने देश व राज्य के लोगों की सेवा करने की ठानी है। उन्होंने लोगों की सेवा के मकसद से वर्ष 2001 में रियल इस्टेट के क्षेत्र में काम करना शुरू किया है। उन्होंने क्विक एण्ड क्वालिटी कन्स्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की है। अब यह भारती मेरतिया ग्रुप का हिस्सा है। इसके बाद उन्होंने गेस्ट हाउस निर्माण के क्षेत्र में भी काम शुरू किया है। मनोज कुमार राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास के क्षेत्र में भी विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने आगामी परियोजनाओं पर भी विस्तार से बात की।