300 करोड़ से अधिक नकदी जब्त होने की सूचना
RANCHI : INCOME TAX विभाग ने ओडिशा और झारखंड में बौद्ध डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में करेंसी नोट बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक 300 करोड़ से अधिक की नकदी ज़ब्त की गई है। इतनी रकम देखकर INCOME TAX विभाग के अधिकारी भी हैरान रह गए।
बताते चलें कि कोलकाता और रांची में इसके रजिस्टर्ड ऑफिस सहित उड़ीसा के बौद्ध बलांगीर, रायगढ़ और संबलपुर में डिस्टलरी से जुड़े स्थानों पर एक साथ छापे मारे गए। बौद्ध डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड पर टैक्स चोरी का शक है, जिसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों से जुड़े का स्थान पर छापेमारी की है। आयकर विभाग की 6 टीम जांच में जुटी है। IT टीम के साथ CISF के जवान भी शामिल हैं। बता दें कि बुधवार को ही आयकर विभाग की टीम ने झारखंड से राज्यसभा के कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के परिसरों में छापेमारी की थी। कांग्रेस सांसद के रांची, लोहरदगा, ओडिशा स्थित पास से ज्यादा ठिकानों पर इनकम टैक्स में छापे मारे हैं।