होली से ठीक कुछ ही दिन पहले घरेलू गैस की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है। इससे आम लोगों को बड़ा झटका लगा है। घरेलू एवं कॉमर्शियल गैस सिलिंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी के कारण आम जनता में आक्रोश है। अपने आक्रोश को जताने के लिए पटना सिटी में सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुषों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
किडनैपिंग या कुछ और? मुजफ्फरपुर जा रहे डॉ. रास्ते से गायब, गांधी सेतु पर मिली खाली कार
सरकार से मूल्य वृद्धि वापस लेने की अपील
पटना सिटी के खाजेकला स्थित बॉली मोड़ के पास गैस सिलेंडर को सड़क पर रखकर और स्लोगन भरी तख्तियां हाथों में लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नाराजगी जता रहे बलराम चौधरी व मो. जावेद ने कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है। जिसके कारण देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित है। चौथी बार घरेलू रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को गैस सिलेंडर लेना मुश्किल हो रहा है। वहीं लोगों ने केंद्र सरकार से कीमतों पर नियंत्रण रखने की मांग की और मूल्य वृद्धि को अविलंव वापस लेने की अपील की है।