राज्य में कम बारिश होने के बाद भी गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि देखने को मिल रही है। इस बात की जानकारी जल संसाधन विभाग ने दी है। उनके मुताबिक पटना के गांधी घाट में लगातार दो दिन से जल के स्तर में 17 सेंटीमीटर की बढोतरी देखी गई है। वहीं राज्य के कुछ हिस्सों में मानसून नहीं आया है। बताया जा रहा है कि अगले तीन दिनों में गंगा नदी में उफान देखने को मिल सकता है।
प्रशासन ने लोगों को किया अलर्ट
गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिसको लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट है। बताया जा रहा है कि अगले तीन दिन में गंगा का जल स्तर बढ़ सकता है, जिसकी वजह से नदी में उफान आना भी संभव है। वहीं जिला प्रशासन ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसी को भी स्नान करना है तो घाट के किनारे ही स्नान करें और अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें।