रांची में खेले गए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया।
वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने दक्षिण अफ्रीका भारत के सामने जीत के लिए 279 का लक्ष्य रखा। श्रेयस अय्यर के नाबाद शतक और ईशान किशन के विस्फोटक 93 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने यह मुकाबला 3 विकेट खोकर जीत लिया। श्रेयस अय्यर ने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ते हुए नाबाद 113 रनों की पारी खेली। वहीं, संजू सैमसन 30 रन बनाकर नाबाद रहे। तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है। आखिरी और निर्णायक मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जाएगा।
गोपालगंज उपचुनाव में किसी को वॉकओवर नहीं, त्रिकोणीय लड़ाई का प्लॉट तैयार
ये भी पढ़ें: IND vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, डिकॉक सात रन बनाकर सिराज का शिकार बने
भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शिखर धवन 13 रन बनाकर वेन पर्नेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। अच्छे लय में दिख रहे शुभमन गिल भी 28 रन की पारी खेलकर कगिसो रबाडा की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा बैठे। इसके बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली और मैदान के चारों तरफ शॉट जड़े। अय्यर और किशन के बीच तीसरे विकेट के लिए 161 रनों की साझेदारी हुई। किशन ने अपने घरेलू मैदान में 84 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 93 रनों की पारी खेली।