JAMSHEDPUR : बकाये वेतन की मांग को लेकर होमगार्ड के जवानों के भूख हड़ताल से जिला स्वास्थ्य विभाग बैकफुट पर आ गया। जहां उनके द्वारा जवानों को दो माह का बकाया वेतन प्रदान किया गया जिसके बाद उन्होंने अनशन तोड़ा। साथ ही विभाग द्वारा 12 जवानों को भी पुनः वापस काम पर ले लेने की सहमति जाहिर की गई।
आपको बता दें कि सिविल सर्जन कार्यालय में कुल 42 जवान होमगार्ड के पदस्थापित थे। आउटसोर्स के माध्यम से इनका भुगतान किया जाता था मगर पिछले दिनों आउटसोर्स में फंड उपलब्ध नहीं होने का हवाला देते हुए 12 जवानों को बैठा दिया गया था और फिर 5 माह का वेतन 30 होमगार्ड के जवानों का बकाया हो गया। जिसके बाद होमगार्ड के जवानों ने सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर आंदोलन की शुरुआत की।
उनके आंदोलन से जिला स्वास्थ्य विभाग को बैकफुट पर आना पड़ा और 12 होमगार्ड के जवानों को पुन: बहाल करते हुए दो माह का बकाया वेतन का भुगतान किया गया। स्वास्थ्य विभाग के इस निर्णय का स्वागत करते हुए होमगार्ड संगठन के प्रतिनिधियों ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।