जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में फैसला वही हुआ, जो पहले से तय माना जा रहा था। यानि ललन सिंह(Lalan Singh) का कार्यकाल जदयू के अध्यक्ष तौर पर समाप्त हो गया। उन्होंने इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही यह भी तय कर दिया गया कि नीतीश कुमार(Nitish Kumar) पार्टी के एक बार फिर अध्यक्ष बनेंगे। इसको लेकर सम्राट चौधरी(Samrat Chaudhary) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह JDU का अंदरूनी मामला है बीजेपी को इससे कोई लेना देना नहीं है हम आज भी तैयार है कि जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल मिल कर चुनाव लड़े दोनों को हराने का काम बीजेपी करेगी। जदयू में एक ही नेता है नीतीश कुमार, दूसरे कोई नेता तो है नहीं। तो नीतीश कुमार कभी RCP सिंह को अध्यक्ष बनाए तो कभी ललन सिंह (Lalan Singh) को तो कभी किसी और को। ये उनका दायित्व है। लेकिन BJP का स्पष्ट मानना है हम पूरे महागठबंधन और इंडि गठबंधन के लोगों को हराने के लिए तैयार है।
Lalan Singh Resigns : जिस लोकसभा सीट के लिए ललन ने छोड़ा है राष्ट्रीय अध्यक्ष पद, वहां का इतिहास गजब