Indian Railways: दीपावली और छठ पूजा को लेकर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी होती जा रही है, कई ट्रेनें ऐसी हैं जिसमें वेटिंग लिस्ट 200 के पार चली गयी है। इंडियन रेलवे के अनुसार ‘त्यौहार को देखते हुए कई ट्रेनों की शुरुआत की गयी है, लेकिन रेगुलर ट्रेनों में टिकट को लेकर ज्यादा मारामारी है। टाटानगर से बिहार जाने वाली ट्रेनों के अलावा अलावा जम्मू, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की ओर जाने वाली, यूपी के पूर्वांचल और बिहार के अलग-अलग स्टेशनों तक जाने वाली ट्रेनों में भी टिकट के लिए ज्यादा भीड़ है।’
दरअसल त्योहार स्पेशन ट्रेनों का संचालन सप्ताह में एक, दो, तीन और चार दिन के लिए किया जा रहा है, यही वजह है कि रेगुलर ट्रेनों में ज्यादा भीड़ है। बिहार की ओर दुर्ग से आरा जाने वाली ट्रेन में वेटिंग लिस्ट 1, 2, 3, 4 व 5 नवंबर को 136 से लेकर 200 तक पहुंच चुकी है। यही हाल टाटनगर से बक्सर चलने वाली ट्रेन का है, इनमें वेटिंग लिस्ट 155 से लेकर 210 तक पहुंच चुकी है। इसके अलावा टाटा- कटिहार ट्रेन में भी वेटिंग लिस्ट 185 तक पहुंच गयी है। हालांकि टाटानगर से चलने वाली वंदेभारत ट्रेन की वेटिंग लिस्ट अन्य ट्रेनों की अपेक्षा कम है।
इधर दीपावली और छठ पूजा पर झारखंड से चलने वाली लंबी दूरी की बसों में भी त्यौहार के बाद भीड़ बढ़ेगी, 9 नवंबर हालात ऐसे ही रहेंगे। इसके बाद 13 नवंबर को चुनाव है, यही वजह है कि प्रशासन भी बसों को लेना चाहता है। हालांकि बसों की धड़पकड़ को प्रशासन ने 9 नवंबर तक के लिए रोक दिया है, 9 नवंबर के बाद बस मालिकों को बस देने को कहा गया है।