मधेपुरा में बुधवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते बच गया, दरअसल जानकीनगर और मुरलीगंज के बीच स्थित रेलवे ट्रैक पर अचानक पटरी टूट गई। हालांकि गेटमैन की सूझबूझ से हादसा होने से बच गया। घटना उस वक्त घटी जब यात्री ट्रेनों की आवाजाही सामान्य थी, पटरी टूटने के बाद गेटमैन संख्या 62 ने रेलवे प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों ने तत्काल हाटे बाजार एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन रोक दिया, इससे बड़ा हादसा टल गया।
रेलवे ट्रैक टूटने के बाद सुबह 10 बजे से करीब 12 बजे तक रेल और मालगाड़ी की आवाजाही रोक दी गई और गेटमैन की सूचना के बाद तुरंत रेलवे कर्मचारियों ने मरम्मत कार्य शुरू किया। लगभग एक घंटे में पटरी को ठीक कर लिया, रेलवे अधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अन्य जरूरी सुरक्षा उपायों को भी लागू किया। कहा जा रहा है कि अगर समय रहते गेटमैन की पटरी पर नजर नहीं पड़ती तो ऐसे में ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतर सकते थे और बड़ा हादसा हो सकता था।
इधर स्थानीयों का कहना है कि ‘गेटमैन की तत्परता एवं रेलवे अधिकारियों की समझदारी से बड़ी दुर्घटना टल गयी, जिससे न केवल जानमाल का नुकसान बचा बल्कि रेलवे प्रशासन की कार्यकुशलता भी सामने आई। हालांकि इस दौरान रेलवे स्टेशन पर हजारों यात्री फंसे हुए थे, लेकिन रेलवे कर्मचारियों ने उन्हें शांतिपूर्वक एवं सुरक्षित तरीके से इंतजार करने के लिए कहा।’ यात्री भी रेलवे कर्मचारियों के प्रयासों को देखकर संतुष्ट थे एवं उन्हें एहसास हुआ कि रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।’