दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस लाइन में में दिए गए पुलिस कर्मियों को जरूरी निर्देश
JAMSHEDPUR : जमशेदपुर पुलिस दुर्गा पूजा को लेकर तैयार है। गुरुवार को उपायुक्त एवं एसएसपी ने विधि-व्यवस्था को लेकर जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ संवाद किया और उन्हें हर परिस्थितियों में तैयार रहने का निर्देश दिया। एसएसपी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि पूजा के दौरान किसी तरह की अनुशासनहीनता और ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायत मिलने पर निलंबन तक की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक वरीय पदाधिकारियों एवं पूजा कमेटियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा है। बता दें कि जमशेदपुर में दुर्गा पूजा का अलग महत्व है। यहां एक से बढ़कर एक आकर्षक दुर्गा पूजा पंडाल बनाए जाते हैं। जिसके विधि-व्यवस्था को लेकर प्रशासन करीब डेढ़ महीने से हर स्तर से तैयारी करती है। पूजा के दौरान किसी तरह की कोई चूक ना हो इसको लेकर हर स्तर पर तैयारी की जाती है ताकि श्रद्धालुओं एवं सैलानियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। इस दौरान विधि-व्यवस्था को सुचारू रखना पुलिस प्रशासन के लिए बेहद ही चुनौतियों भरा होता है। बता दे कि पंचमी से ही शहर के पूजा पंडालों के पट खुल जाएंगे। इसके साथ ही श्रद्धालुओं एवं सैलानियों का आना-जाना भी शुरू हो जाएगा।